जय हिन्द न्यूज़/जालंधर
थाना जालंधर कैंट पुलिस ने ढाबा मालिक क़ो अवैध शराब के साथ गिरफ्तार तो किया था लेकिन बाद में एक मुलाज़िम ने उसको अपनी प्राइवेट डायरी में registred कर लिया था।
दुष्परिणाम यह कि जालंधर कैंट इलाके में अवैध शराब खुलेआम बिक रही थी। पुलिस के साथ-साथ फर्जी मीडिया भी मैनेज किया हुआ था ताकि शोर न मचे। अब इससे शराब ठेकेदार क़ो भारी नुकसान हो रहा था।
आज हुआ यह कि ढाबे वाले की भनक नुकसान झेल रहे सरकारी शराब ठेकेदार क़ो लग गई और वो पहुँच गया ढाबा पर Exice wing के इंस्पेक्टर क़ो लेकर। ग्राहक भेजा और जैसे ही शराब लेकर ग्राहक निकला, Exice इंस्पेक्टर ने दबोच लिया।
थाना कैंट पुलिस क़ो मौके पर बुलाया गया तो काबू किए राजू दे ढाबे के संचालक राजकुमार राजू क़ो पुलिस के हवाले कर दिया गया। हैरत तब हुई जब ढाबा की सर्च के दौरान 20 पेटीयां अवैध शराब बरामद की जिसमें पंजाब किंग, इंपीरियल ब्लू सहित अलग-अलग ब्रांड शामिल हैं।
ETO ने बताया कि सूचना मिली थी कि ढाबे पर पूरी सेटिंग के साथ अवैध रूप से शराब बेची जा रही है अर्थात कहावत "कुत्ती चौरा नाल रल्ली होई है"। अतः इंस्पेक्टर के नेतृत्व में रेड के दौरान 20 पेटी अवैध शराब बरामद हुई। ढाबा संचालक राजू क़ो पुलिस के हवाले किया गया। थाना कैंट पुलिस ने आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज़ करके उसको गिरफ्तार कर लिया है।